अपराधछत्तीसगढ

Action of Excise Department: 8 लाख से ज्यादा कीमत की अवैध शराब जब्त, दूसरे प्रदेश से लाया गया था छत्तीसगढ़

Action of Excise Department (रायपुर) : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श अचार संहिता प्रभावी है। चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग ने रायपुर के विधानसभा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को 8 लाख से अधिक के अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। ये शराब दूसरे प्रदेश से छत्तीसगढ़ लाई गई थी। सचिव सह आबकारी आयुक्त आर शंगीता, प्रबंध संचालक (CSMCL) श्याम धावडे़, कलेक्टर गौरव सिंह और प्रभारी उपायुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।

जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग की टीम ने विधानसभा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खपरी में रेड कार्रवाई कर आरोपी प्रदीप मारकंडे को गिरफ्तार किया। टीम ने मौके से 130 नग कार्टून में भरे मध्यप्रदेश राज्य की गोवा व्हिस्की 6500 नग (मात्रा 1170 बल्क लीटर) जब्त किया। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की गैरजामनतीय धारा 34 (2), 36 व 59 (क) के तहत कार्रवाई की गई. डोंगरगढ़ पुलिस ने 28 जनवरी 2025 को अवैध शराब तस्करी के बड़े मामले का खुलासा किया. पुलिस को सूचना मिली थी कि सब्जी लाने वाले वाहनों में शराब छिपाकर मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में तस्करी की जा रही है. ग्राम कुम्हड़ाटोला मार्ग पर नाकाबंदी कर पुलिस ने दो वाहनों यौधा डीआई और विस्टा कार को रोका।

जब गाड़ियों की तलाशी ली तो 35 पेटी गोवा अंग्रेजी व्हिस्की और 10 पेटी देशी शराब बरामद हुई। बरामद शराब की कुल मात्रा 405 लीटर और कीमत 2,36,250 रुपए आंकी गई है। इसके साथ ही जब्त वाहनों, पांच मोबाइल फोन और अन्य सामग्रियों की कुल कीमत 14,62,250 रुपए है. पुलिस ने पांच अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनके नाम राजेश तागड़े, ईश्वर साहू, रौवन चंद्राकर, सोहेल मिन्नी, और ऋषिकेश हटिले हैं. इन सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

गौरतलब है कि इससे पहले एक और मामले में देवरी से राजनांदगांव की ओर आ रही एक पिकअप वाहन (MH-40-CD-2629) चिरचारी चेक पोस्ट पर लगे एमसीपी से बचने की कोशिश में ट्रक से टकरा गई. इसके बाद चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन जब बागनदी पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें पत्तागोभी की बोरियों के नीचे छिपाकर रखी गई 196 बोतल शराब बरामद हुई। शराब में रॉयल स्टेज, रॉयल चैलेंज, मैकडॉवेल नंबर 1 और ब्लेंडर प्राइड ब्रांड की बोतलें शामिल थीं। कुल 147 बल्क लीटर शराब की कीमत 2,36,595 रुपए आंकी गई है। जब्त वाहन समेत कुल संपत्ति 10,36,595 रुपए है। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

 

follow us
Show More

Related Articles

Back to top button
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे