समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहे पटवारी, वेतन से हुए वंचित

जशपुर। समीक्षा बैठक में अनुपस्थित चार पटवारियों के वेतन काटने के निर्देश एसडीएम ने जारी किए है। पटवारियों की अनुपस्थिति से राजस्व से संबंधित विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा नहीं हो सकी।

जिसके चलते बगीचा एसडीएम ने आदेश जारी किया है। एसडीएम रितुराज बिसेन ने बैठक में अनुपस्थित चार पटवारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए है। बीते दिनों 19 दिसंबर को तहसील बगीचा के सभी पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक हेतु तहसील कार्यालय बगीचा में बैठक का आयोजन किया गया था।

जिसमें दाता राम पैंकरा प.ह.न. 21 बिमड़ा ,28 कुरडेग, आशीष खेस्स प.ह.न. 24 कुटमा, महिला पटवारी सोनम टोप्पो प.ह.न. 29 जुजगु/40 टटकेला, अजय पैंकरा प.ह.न. 39 कलिया,40 बच्छरांव बिना सूचना के अनुपस्थित रहे। जिसके कारण उपरोक्त हल्का,ग्राम के कलेक्टर टी.एल., सी.एम. टी.एल., कलेक्टर जनदर्शन, पीड़ित क्षतिपूर्ति, जमानत सत्यापन, ई-कोर्ट पटवारी प्रतिवेदन, स्वामित्व योजना प्रगति, सीमांकन आदि के संबंध में समीक्षा नहीं हो सका।

दाता राम पैंकरा बिमड़ा ,कुरडेग आशीष खेस्स प.ह.न. 24 कुटमा, सोनम टोप्पो प.ह.न. 29 जुजगु ,40 टटकेला, अजय पैंकरा प.ह.न. 39 कलिया ,40 बच्छरांव का 01 दिन (एक दिन) का वेतन काटने हेतु आदेशित एसडीएम ने किया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

 

 

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
Shaving रोज करना – अच्छा या बुरा? और दाढ़ी वालों के लिए टिप्स रात को सोने से पहले पुरुष क्यों खाएं इलायची? जानिए ज़बरदस्त फायदे!
Shaving रोज करना – अच्छा या बुरा? और दाढ़ी वालों के लिए टिप्स रात को सोने से पहले पुरुष क्यों खाएं इलायची? जानिए ज़बरदस्त फायदे!