बिलासपुर:जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव कल, दिलचस्प मुकाबले के आसार

बिलासपुर। जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव शनिवार को होगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी निर्वाचित सदस्यों को चुनाव प्रक्रिया की सूचना दे दी गई है। चुनाव के बाद 10 मार्च को जिला पंचायत का पहला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
चुनाव में कांटे की टक्कर
इस चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। आंकड़ों के हिसाब से भाजपा के 9 सदस्य निर्वाचित हुए हैं, जबकि कांग्रेस और निर्दलीय को मिलाकर 8 सदस्य हैं। ऐसे में निर्दलीय सदस्यों का रुख तय करेगा कि अध्यक्ष पद किस पार्टी के खाते में जाएगा।
कांग्रेस ने घोषित किए उम्मीदवार
कांग्रेस ने पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सतकली बावरे को अध्यक्ष पद के लिए और स्मृति त्रिलोक श्रीवास को उपाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। खास बात यह है कि कांग्रेस ने दो निर्दलीय सदस्यों को भी अपने पक्ष में करने का दावा किया है। ऐसे में इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है।
निर्दलीय सदस्य बन सकते हैं
अब सभी की नजरें निर्दलीय सदस्यों पर टिकी हुई हैं। अगर निर्दलीय कांग्रेस के पक्ष में जाते हैं, तो कांग्रेस को बढ़त मिल सकती है। लेकिन अगर निर्दलीय अपना समर्थन भाजपा को देते हैं, तो भाजपा की जीत तय हो सकती है।
प्रशासन ने की पूरी तैयारी
चुनाव को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिरकार जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी किसके हिस्से में जाती है।