OP Chaudhary’s Reply On GST: GST पर कांग्रेस के तंज का ओपी चौधरी ने दिया करारा जवाब

OP Chaudhary's Reply On GST: GST स्ट्रक्चर में बड़ा सुधार

जब वित्त मंत्री ओपी चौधरी से कांग्रेस द्वारा GST को ‘आफत’ बताए जाने पर सवाल किया गया, तो उन्होंने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि असली आफत तो 2017 से पहले थी, जब देश में 17 प्रकार के टैक्स और 13 अलग-अलग उपकर वसूले जाते थे।(OP Chaudhary’s Reply On GST) उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली सरकार ने न सिर्फ इस जटिल प्रणाली को खत्म किया, बल्कि GST को चार स्लैब से घटाकर दो स्लैब में लाकर देशवासियों को बड़ी राहत दी है।

OP Chaudhary’s Reply On GST: GST स्ट्रक्चर में बड़ा सुधार, अब आम जनता को सीधा फायदा–वित्त मंत्री

ओपी चौधरी ने कहा कि GST की संरचना और स्टक्चर में जो सुधार हुआ है, उससे अब कृषि, कृषक और आम आदमी से लेकर छोटे-बड़े व्यापारियों तक को फायदा होगा। इकोनॉमिक क्षेत्र में पारदर्शिता बढ़ी है और आम जनता का पैसा बचेगा। उन्होंने कहा कि यह एक दूरदर्शी निर्णय है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई