NOTICE: गणतंत्र दिवस पर नहीं फहराया झंडा, 13 विभागों को नोटिस

पेण्ड्रा (जीपीएम)। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर जीपीएम जिले के संयुक्त जिला कार्यालय में तिरंगा झंडा नहीं फहराया गया, जिससे प्रशासन में हलचल मच गई।
इस मामले में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने 13 जिला स्तर के विभाग प्रमुख अधिकारियों को शो कॉज नोटिस जारी किया है और उनसे जवाब मांगा है। जानकारी के अनुसार, गणतंत्र दिवस के दिन झंडा न फहराने की शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लिया और संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। कलेक्टर ने इन अधिकारियों से इस लापरवाही का स्पष्ट कारण पूछा है और जवाब मांगा है।
इन विभागों को भेजा गया नोटिस
- सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग
- सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग
- जिला परिवहन अधिकारी
- जिला विपणन अधिकारी
- जिला आबकारी अधिकारी
- महा प्रबंधक जिला व्यापार व उद्योग केंद्र
- श्रम अधिकारी
- खाद्य अधिकारी
- जिला योजना व सांख्यिकी अधिकारी
- जिला प्रबंधक छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाई
- कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ राज्य सड़क विकास निगम
- जिला प्रभारी क्रेडा विभाग
- उप संचालक जिला रोजगार व स्वरोजगार केंद्र





