NHM कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित, स्वास्थ्य सुविधा होगी बहाल

NHM कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित : मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ने ०६ मांगों पर दी तत्काल स्वीकृति, जारी होंगे आदेश

राष्ट्रीय् स्वास्थ्य मिशन संगठन की हड़ताल शुक्रवार देर रात मुख्यमंत्री से वार्ता उपरांत स्थगित की गयी । (NHM कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित) मुख्यमंत्री श्री साय ने संघ की. ग्रेड पे सहित ०६ मांगों पर तत्काल उचित कार्यवाही किये जाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिया, जिसके आदेश अतिशीघ्र जारी किये जाएंगे, शुक्रवार रात की बातचीत के उपरांत एन एच एम के सभी ७३५ कर्मचारियो ने जीत का जश्न मनाते हुए ढोल बाजा और नाच गाने के साथ शनिवार को अपनी उपस्थिति सी एम एच ओ कार्यालय मे दी।

शनिवार को ज़िलें के ७३५ कर्मचारियों ने ढोल बाजा, नाच गाने के बीच जीत का जश्न मनाते हुए दी ज्वाइनिंग

एन एच एम के कर्मचारी विगत १८ अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे। (NHM कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित) ३३ दिनों की हड़ताल अवधि मे सरकारी अस्पतालों एवं कार्यालय मे स्वास्थ्य सुविधा और स्वास्थ्य सूचकांक मे रिपोर्टिंग दोनो ठप्प पड़ गये थे। एन एच एम कर्मचारियों द्वारा अपनी १० सूत्रीय मंगों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था, जो शासन की उदासीनता के बाद और उग्र हो गया था। समय रहते स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल के सकारात्मक पहल के चलते और उनकी उपस्थिति मे शुक्रवार रात संगठन के पदाधिकारियों की मुख्यमंत्री से मुलाक़ात हुई, जहाँ स्वास्थ्य मंत्री के साथ स्वास्थ्य विभाग के मिशन संचालक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। जिसमे मुख्यमंत्री श्री साय ने ग्रेड पे सहित ०६ मांगों पर शीघ्र कार्यवाही के निर्देश विभागीय अधिकारियों दिये हैँ, साथ ही यह भी निर्देश दिया कि ग्रेड पे, अनुकम्पा नियुक्ति और स्थानांतरण नीति हेतु बनाई गई कमेटी ३ महीने के भीतर अपना रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उक्त वार्ता के बाद पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री महोदय का आभार ज्ञापित किया। उसके उपरांत शनिवार को बिलासपुर ज़िलें के सभी कर्मचारियों ने पहले हड़ताल स्थल कोनहेर उद्यान मे अपनी जीत का जश्न मनाया, गुलाल लगाया, ढोल बाजे बजाये गये। फिर सभी कर्मचारी बाइक रैली करते हुए सी एम एच ओ कार्यालय पहुचे, जहा डा शुभा गढ़ेवाल् मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कर्मचारियों का जोइनिंग स्वीकार किया।  संगठन् के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष श्री श्याम मोहन दुबे ने बताया कि- जन सामुदाय के स्वास्थ्य एवं उनके हितों की रक्षा शुरु से हि संगठन की प्राथमिकता रही है, मुख्यमंत्री महोदय द्वारा शीघ्र ही मांगों का निराकरण किये जाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिया गया है, जिसके बाद प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर सभी कर्मचारियों ने शनिवार को अपनी जोइनिंग दे दी है।

एन एच एम संगठन के पदाधिकारियों की मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री से सकारात्मक वार्ता,(NHM कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित)

*राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारियों के लगातार हड़ताल के चलते जिला अस्पताल, सभी पी एच सी , सी एच सी , हेल्थ सब सेंटर मेंटल हॉस्पिटल, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के कार्य ठप्प पड़ गये थे, ज़िलें के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों मे स्वास्थ्य सुविधा बाधित थी, जिले के समस्त स्वास्थ्य केंद्र जिला चिकित्सालय,CIMS चिकित्सालय, 05 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 44 प्राथमिक स्वास्थ्य केदो में संविदा में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी, जिला सलाहकार, जिला डेटा प्रबंधक, जिला डेटा सहायक,जिला अकाउंट मैनेजर, जिला अकाउंट सहायक, जिला चिकित्सालय के अंतर्गत NCD,DEIC,SNCU,NRC,TB,RMNCH, Blindness, Tobacco Program,HDU, स्टाफ, सी एच ओ, ए.एन. एम. , सेकेंड ए. एन. एम.,नर्स,डेंटिस्ट,फिजियोथेरेपिस्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर,के समस्त संविदा स्टाफ, मानसिक चिकित्सालय के मनो चिकित्सक, काउंसलर, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, सचिवीय सहायक,वार्ड अटेंडेंट समस्त संविदा स्टाफ,समस्त विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक,आर.एम.ए., विकास खंड अकाउंट मेनेजर, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, स्टाफ नर्स, ए एन एम, लैब तकनीशियन, फार्मासिस्ट, अकाउंटेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सेक्रेटरियल असिस्टेंट, एड्स विभाग के समस्त कर्मचारी, NCD, TB के समस्त कर्मचारी,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के समस्त स्टाफ एवं अन्य चिकित्सकीय स्टाफ के साथ-साथ कार्यालय के स्टाफ हड़ताल में होने के कारण अधिकन्श् स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हो रही थी। एन एच एम कर्मचारियो के काम पर वापसी के बाद अब स्वास्थ्य सुविधाओं के पटरी पर चलने की उम्मीद है।

एन एच एम संगठन के पदाधिकारियों की मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री से सकारात्मक वार्ता

आज संगठन की कार्यवाही मे जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव, उपाध्यक्ष जीवन महंत, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, महामंत्री रितुराज शर्मा, राधेश्याम सूर्यवंशी, राकेश अंगुरिया, दीपक यादव, सचिन कुमार संजय सिंह , सतीश चौहान , यशपाल नेताम , बी. रमेश , रोशन साहू, रोहित श्रीवास ऋषिकेश गुप्ता, डा सुखनन्दन, माखन, डॉ अभिषेक बीबे, हरिश पटेल, रोशन साहू, रोहित श्रीवास, डा अनुपम, डा मल्लिकार्जुन, आशीष सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

* महिला विंग से अध्यक्ष अजीता पांडेय, उपाध्यक्ष, डॉ सिंड्रेला पाल, डा सोनम अग्रवाल, शहनाज़, हेमा, लक्ष्मी, वर्षा, मोनिका, डा नमिता, सुचित्रा, सिद्धि, इंदरसेनी, मनीषा, प्रभा पटेल, मंजुला यादव, कुसुम सिंह, मित्राणी चौधरी, सतरूपा, चंद्रेश, अनिता गौतम, रूपवती मरावी, सुमन चंद्रा, नीता गौतम तखतपुर, पूजा यादव, कुमुदनी सिंग, ममता ध्रुव
प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

 

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई