
Negligence of health department (बिलासपुर) : रतनपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक ख़ाली प्लॉट से बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं के इंजेक्शन और कचरा बरामद किया गया। इस खुलासे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस को इस मामले की सूचना स्थानीय निवासियों ने दी, जिनका कहना है कि यहाँ मोमोस बेचने वाले नेपाली युवक अक्सर दिखाई देते थे। संदेह है कि ये नशीली दवाएँ उन्हीं से जुड़ी हो सकती हैं।
पूछताछ में मोमोस विक्रेताओं ने दावा किया कि वे इन्हें खुद इस्तेमाल करते थे, लेकिन उनके हाथों पर इंजेक्शन के निशान नहीं मिले, जिससे मामला और उलझ गया।स्थानीय लोगों को आशंका है कि इन विक्रेताओं द्वारा मोमोस में नशीली दवाएँ मिलाकर परोसी जा रही हैं, जिससे ग्राहकों को इसकी लत लग सके। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर सभी संदिग्धों से पूछताछ की और बरामद सामग्रियों को जाँच के लिए भेज दिया है। फिलहाल, रतनपुर पुलिस इस पूरे मामले की गहन जाँच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि नशीली दवाएँ कहाँ से आ रही थीं और इसका असली मास्टरमाइंड कौन है।