अपराधछत्तीसगढ

Naxalite arrested: IED लगाने वाले 2 नक्सली गिरफ्तार, 10 किलो का IED किया गया था बरामद

सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में सुरक्षाबलों के ताबड़तोड़ ऐक्शन से बौखलाए नक्सलियों ने सोमवार को बीजापुर में एक शक्तिशाली इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) ब्लास्ट को अंजाम दिया। ब्लास्ट में DRG के 8 जवान और 1 वाहन चालक शहीद हो गए। बीजापुर की तरह सुकमा में भी जवानों को निशाना बनाने के लिए IED प्लांट किया था, लेकिन सुरक्षाबलों ने इसे नाकाम करते हुए 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि इस कार्रवाई को साइबर सेल, नक्सल सेल की टीम, थाना पोलमपल्ली सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया।

पकड़े गए नक्सलियों ने दोरनापाल-जगरगुंडा मार्ग पर 15-15 किलो के दो IED प्लांट किए थे, जिन्हें बरामद कर लिया गया है। इसके साथ ही भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ भी बरामद किए गए हैं। बता दें कि तीन दिन से जारी अभियान के आखिरी दिन शनिवार 4 जनवरी की रात अबूझमाड़ के जंगल में दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर व कोंडागांव जिले के DRG व STF के जवानों ने मुठभेड़ के दौरान पांच वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया था।

इस दौरान रविवार को DRG के जवान सन्नू कारम भी बलिदान हो गए थे। अभियान खत्म होने के बाद सोमवार को वे दूसरे रास्ते से लौट रहे थे। अबूझमाड़ को पार करने के बाद उन्होंने पहले बेदरे नाला को पार किया, फिर वहीं से वाहन में सवार हुए। लगभग 12 किमी तय करने के बाद जैसे ही वाहन बीजापुर जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर अंबेली गांव पार हुआ, नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम के सदस्यों ने IED विस्फोट कर वाहन को उड़ा दिया।

बता दें कि नक्सलियों के इस ED ब्लास्ट में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के आठ जवान शहीद हो गए। उनकी स्कॉर्पियो का चालक भी मारा गया। ब्लास्ट इतना तीव्र था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। उसकी छत पास के पेड़ में 20 फीट की ऊंचाई पर लटकी मिली। जवानों के शव क्षत-विक्षत हो गए। उनके अंग सौ मीटर दूर तक बिखरे हुए थे। सड़क पर 10-15 फीट गहरा गड्ढा हो गया। अंबेली में जिस जगह विस्फोट हुआ, वहां खेत से लगभग 150 मीटर दूर घना जंगल है। नक्सलियों ने इसी जंगल से IED को ट्रिगर किया। लगभग 150 मीटर तार भी बरामद किया गया है, जिससे विस्फोट किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे