युजवेंद्र के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल, जानिए कौन है ये..

नई दिल्ली । भारत और न्यूजीलैंड की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल जीतने के लिए दुबई में भिड़ रही हैं. टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्पिनर युजवेंद्र चहल भी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया को चीयर्स करते नजर आए. हालांकि, फैंस का ध्यान एक मिस्ट्री गर्ल ने खींचा, जो चहल के साथ बैठी नजर आईं. सोशल मीडिया पर मिस्ट्री गर्ल के साथ चहल की फोटो जमकर वायरल हो रही है.
धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल पिछले कुछ हफ्तों से अपने तलाक को लेकर चर्चा में हैं. कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है दोनों के रास्ते जुदा हो गए हैं. खबरें ऐसी भी हैं कि चहल और धनश्री की तलाक की कार्यवाही फरवरी 2025 में शुरू हो चुकी है, जिसमें मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दाखिल की. हालांकि, न तो चहल और न ही धनश्री ने इस पर अब तक कोई स्टेटमेंट दिया है. इन सबके बीच चहल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड फाइनल मैच देखने पहुंचे, जहां उनके साथ बैठीं एक मिस्ट्री गर्ल चर्चा में आ गईं.
सोशल मीडिया पर तमाम फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें चहल एक मिस्ट्री गर्ल के साथ भारत-न्यूजीलैंड फाइनल मैच एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. फोटोज में देखा जा सकता है कि दोनों आपस में बातचीत भी कर रहे हैं. फोटो वायरल होते ही फैंस में बेताबी बढ़ गई कि आखिरी यह मिस्ट्री गर्ल हैं कौन? किसी ने पूछा न्यू गर्लफ्रेंड? तो किसी उन्हें न्यू कपल बता दिया.