Municipal body elections: कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी घनश्याम कश्यप को वार्ड 63 से मिल रहा जनता का भरपूर समर्थन

Municipal body elections (बिलासपुर) : नगर निगम चुनाव न लिए वार्ड 63 अरविंद नगर, बिलासपुर में कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी धनश्याम कश्यप ने अपने चुनावी वादों के साथ मजबूत दावेदारी पेश की है। जनसेवा और विकास को प्राथमिकता देते हुए, उन्होंने वार्ड के सबसे प्रमुख क्षेत्र जोरापारा के समग्र विकास का संकल्प लिया है। उनका पहला लक्ष्य जोरा तालाब का सौंदर्यीकरण कर उसे एक सुंदर और स्वच्छ पर्यावरणीय स्थल बनाना है, जिससे न केवल क्षेत्र की सुंदरता बढ़ेगी बल्कि स्थानीय लोगों को एक बेहतर वातावरण भी मिलेगा।

इसके साथ ही, वार्डवासियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए वह सामुदायिक भवन का निर्माण कराएंगे, जिससे सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एक उपयुक्त स्थान उपलब्ध होगा। गार्डन के निर्माण की भी योजना है, ताकि लोगों को सुकून भरा और हरित वातावरण मिल सके। इन बुनियादी सुविधाओं के बाद, वह वार्ड में बेहतर सड़कों का निर्माण कर क्षेत्रवासियों को सुगम यातायात की सुविधा प्रदान करेंगे। धनश्याम कश्यप का यह संकल्प वार्ड के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा, जिससे नागरिकों को एक बेहतर और विकसित वार्ड प्राप्त होगा।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…