
रायपुर। रायपुर। राज्य शासन ने मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के खिलाफ एक और कड़ा कदम उठाया है। इसके तहत उसे आबंटित हुए सारे ठेके निरस्त कर दिए गए हैं। वहीं दूसरी ओर उसके ठेकेदारी कार्य के लाइसेंस को रद्द कर दिया गया है।
इसके चलते अब वह किसी भी प्रकार के शासकीय कार्यों को करने के लिए अक्षम रहेगा। बताया जाता है कि आरोपी सुरेश चंद्राकर की कंपनी को क्लास वन ठेकेदारी का पंजीयन मिला हुआ था जिसके चलते वह राज्य शासन के साथ–साथ केंद्रीय शासन के ठेको को लेने का भी पात्र था।
उल्लेखनीय है कि बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की 1 जनवरी को निर्मम हत्या कर दी गई थी और इस मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसमें सुरेश चंद्राकर मुख्य आरोपी है। वहीं आने वाले समय में सुरेश चंद्राकर के खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई हो सकती है।