लैलूंगा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2.25 किलो गांजा के साथ 60 वर्षीय तस्कर गिरफ्तार

रायगढ़ – जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर पुलिस की टीम सक्रिय है। इसी कड़ी में लैलूंगा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

6 अप्रैल को लैलूंगा थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चेलक को सूचना मिली कि उड़ीसा के टपरिया से एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा लेकर लैलूंगा की ओर आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने भूती भौवना मुड़ापारा क्षेत्र में घेराबंदी की और संदेहास्पद व्यक्ति को पकड़ लिया।

पूछताछ और तलाशी के दौरान आरोपी के पास रखे झोले से दो पैकेट में 1-1 किलो और एक पॉलिथीन में 250 ग्राम गांजा बरामद हुआ। कुल 2 किलो 250 ग्राम गांजा की बाजार कीमत लगभग 22,500 रुपये आंकी गई है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रेमसाय चौहान (उम्र 60 वर्ष), निवासी मुड़ापारा, थाना लैलूंगा के रूप में हुई है। जब आरोपी से गांजा ले जाने के संबंध में दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई वैध कागजात नहीं दिखा सका। इसके बाद आरोपी को तुरंत हिरासत में लिया गया और एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। यह कार्रवाई एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी विजय चेलक के नेतृत्व में की गई। टीम में एएसआई चंदन नेताम, आरक्षक सुरेश मिंज और मनीष पटनायक की अहम भूमिका रही।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…