MAHAKUMBH: 7 चरणों में कुंभ की सुरक्षा, एआई कैमरों से निगरानी, एयर एंबुलेंस भी तैनात

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले महाकुंभ की मेजबानी के लिए सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।  उत्तर प्रदेश पुलिस सामूहिक धार्मिक समारोहों में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सात स्तरीय सुरक्षा योजना लागू कर रही है। 

महाकुंभ मेले को सुचारु एवं सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस द्वारा  चेकिंग अभियान चलाया गया है। सुरक्षा बढ़ाने के लिए 2,700 से अधिक एआई-सक्षम कैमरे भी लगाए गए हैं। राज्य सरकार ने महाकुंभ के लिए 125 सड़क एम्बुलेंस और 7 नदी एम्बुलेंस तैनात की हैं। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश तेजक ने कहा, 125 रोड एंबुलेंस में 15 एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) की व्यवस्था की गई है। एयर एम्बुलेंस और 7 रिवर एम्बुलेंस भी तैनात की गई हैं। 

देश-दुनिया के संत पहुंच रहे

सरकार ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए 7 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है। बहुप्रतीक्षित महाकुंभ मेला नजदीक आते ही 13 जनवरी से 26 फरवरी तक 45 करोड़ श्रद्धालुओं के जुटने से प्रयागराज में आध्यात्मिक उत्साह का माहौल है। निरंजनी अखाड़ा, अटल अखाड़ा, महानिर्भय अखाड़ा, अहवाना अखाड़ा और संन्यासी परंपरा के सबसे बड़े जूना अखाड़ा सहित कई प्रमुख अखाड़ों से संत पहले ही शिविर में पहुंच चुके हैं। 

12 साल बाद मनाया जा रहा महाकुंभ

12 साल बाद महाकुंभ मनाया जा रहा है और इसमें 45 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। ऐसा माना जाता है कि महाकुंभ के दौरान भक्त अपने पापों से छुटकारा पाने और मोक्ष प्राप्त करने के लिए संगम में डुबकी लगाते हैं। कुंभ का मुख्य स्नान (शाही स्नान) 14 जनवरी (मकर संक्रांति), 29 जनवरी (मौनी अमावस्या) और 3 फरवरी (बसंत पखमी) को होगा।

 

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई