MAHAKUMBH: हादसे के बाद अमृत स्नान में सुरक्षा को लेकर योगी सरकार अलर्ट, अफसरों को जारी किया आदेश

प्रयागराज। महाकुंभ में हादसे के बाद योगी सरकार अमृत स्नान कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर अलर्ट हे गई है। बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान के दौरान निगरानी व्यवस्था मजबूत रखने का निर्देश सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पुलिस को दिया है। सीएम सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक (DGP), प्रमुख सचिव गृह  को इस संबंध में निर्देश जारी किए है। महाकुंभ के डायरेक्टर जनरल, वैभव कृष्णा ने व्यवस्थाओं के बारे में बताया,

“व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं और आज हमारे भीड़ नियंत्रण उपाय पूरी तरह से लागू हैं। सभी अखाड़ों का स्नान सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है। महानीर्वानी अखाड़ा, निरंजनी अखाड़ा और जुना अखाड़ा ने स्नान किया और अन्य अखाड़े भी स्नान में भाग लेंगे।”

महाकुंभ  में विभिन्न अखाड़ों ने बसंत पंचमी के पावन अवसर पर इस धार्मिक स्नान को अंजाम दिया। आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार सुबह 4 बजे तक 1.65 मिलियन (16 लाख) से अधिक श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। बसंत पंचमी में अमृत स्नान के शुरुआत घाटों पर नागा साधुओं ने की। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, 13 जनवरी से महाकुंभ मेला शुरू होने के बाद 3 फरवरी तक 34 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान में भाग लिया। इस दौरान 1 मिलियन से ज्यादा कल्पवासी, जो एक महीने तक के आत्मिक तपस्या कर रहे हैं, भी महाकुंभ की आध्यात्मिक महिमा में शामिल हुए हैं।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…