महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप घोटाला: सुप्रीम कोर्ट से सभी 12 आरोपियों को मिली जमानत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप घोटाले से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में गिरफ्तार सभी 12 आरोपियों को जमानत दे दी है। ये सभी आरोपी करीब ढाई साल से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद थे।

जानकारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एम.एम. सूदरैश और सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने बुधवार को यह फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि मामले की लंबी अवधि और जांच पूरी हो जाने के बाद अब आरोपियों को जमानत दी जा सकती है।

जमानत पाने वालों में भीम सिंह यादव, अर्जुन यादव, चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर समेत सभी 12 आरोपी शामिल हैं। इन पर महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के संचालन और उससे जुड़ी आर्थिक हेराफेरी में शामिल होने का आरोप था।

बता दें कि यह घोटाला छत्तीसगढ़ का सबसे चर्चित मामला रहा है, जिसमें करोड़ों रुपये के ऑनलाइन सट्टे और हवाला ट्रांजैक्शन के खुलासे हुए थे। अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सभी आरोपी जेल से बाहर आने की तैयारी में हैं।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई