लीड्स टेस्ट: शुभमन गिल का शतक, WTC में रचा इतिहास; पहले दिन भारत ने बनाए 359 रन

लीड्स:भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 5 विकेट खोकर 359 रन बना लिए हैं। कप्तान शुभमन गिल और सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल के शतकों ने टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया।
गिल और जायसवाल का धमाका
मैच के पहले दिन शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जड़े। दोनों ने जिम्मेदारी से खेलते हुए इंग्लिश गेंदबाज़ों को कोई मौका नहीं दिया। गिल ने 14 चौके और 1 छक्का लगाते हुए शतक पूरा किया।
शुभमन गिल का बड़ा रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने इस पारी में एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 2000 रन पूरे करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्हें यह आंकड़ा छूने के लिए 107 रनों की जरूरत थी, जो उन्होंने 75वें ओवर की आखिरी गेंद पर जोश टंग को छक्का मारकर पूरा किया।
इतना ही नहीं, गिल भारत के लिए कप्तान के रूप में डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज़ बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा विजय हजारे, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर और विराट कोहली कर चुके हैं।
भारत के लिए WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़:
- रोहित शर्मा – 2716 रन (40 मैच)
- विराट कोहली – 2617 रन (46 मैच)
- ऋषभ पंत – 2300+ रन (35 मैच)
- शुभमन गिल – 2002 रन
- यशस्वी जायसवाल – 1899 रन
जो रूट शीर्ष पर
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के जो रूट के नाम है, जिन्होंने अब तक 55 मैचों में 5543 रन बनाए हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन (4225) और स्टीव स्मिथ (4151) का नंबर आता है।





