
Land dispute (बिलासपुर) : उच्च न्यायालय के आदेश पर अधिकारियों द्वारा दिलाए गए कब्जे पर क्षेत्रीय विधायक सुशांत शुक्ला के हस्तक्षेप और धमकी से परेशान होकर पीड़ित अधिवक्ता साधना जायसवाल और उनके भाई राजेश जायसवाल ने बुधवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में पहुंचकर पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि जमीन उनकी काफी पुरानी है जिसमें कब्जे को लेकर कोर्ट में प्रकरण चल रहा था जिसका आदेश हमारे पक्ष में आने के बाद हाईकोर्ट के निर्देश पर अधिकारियों द्वारा चिन्हांकित भूमि पर 3 फरवरी को बाउंड्रीवॉल उठवा रहे थे तभी विधायक सुशांत शुक्ला कुछ युवकों को लेकर वहां पहुंचे और सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए काम कर रहे मजदूरों को वहां से डराकर भगा दिया।
उसके बाद विधायक ने उनके साथ बदतमीजी करते हुए जमीन में जिंदा गड़वा देने की धमकी दी।अधिवक्ता साधना ने बताया कि उनकी जमीन से संबंधित उनके सभी दस्तावेज उनके पास सुरक्षित है। पीड़ित परिवार ने बताया कि घटना के बाद सरकंडा थाना और पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपनी पीड़ा रखी है। SP बिलासपुर के द्वारा कार्यवाही का आश्वासन भी दिया गया है। जायसवाल परिवार ने धमकी देने,आतंक मचाने वाले बेलतरा विधायक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।