HIGH COART: 5 साल से बार काउंसिल के चुनाव नहीं, हाईकोर्ट ने BCI से मांगा जवाब

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य बार काउंसिल के चुनाव पिछले 5 साल से नहीं हो पाए हैं, जिसके कारण कई महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। फरवरी 2021 में कार्यकाल समाप्त होने के बाद से अब तक चुनाव नहीं हुए। इस मुद्दे को लेकर अधिवक्ताओं से लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने मामले का संज्ञान लिया। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस रवींद्र अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) से जवाब मांगा है।
छत्तीसगढ़ राज्य बार काउंसिल के चुनाव फरवरी 2015 में हुए थे और उसका कार्यकाल फरवरी 2020 में समाप्त हो गया था। इसके बाद कोरोना महामारी के कारण दो बार 6-6 माह का कार्यकाल बढ़ाया गया, लेकिन फरवरी 2021 में वह भी खत्म हो गया। इसके बाद, बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने चुनाव तक एक विशेष समिति का गठन किया, जिसमें महाधिवक्ता को अध्यक्ष और दो वकीलों को सदस्य नियुक्त किया गया।
नियमों के अनुसार, 6-6 माह का कार्यकाल केवल दो बार बढ़ाया जा सकता था, और इसके बाद बार काउंसिल ऑफ इंडिया को इसके लिए विशेष कारण बताने होते हैं। चुनाव न होने के कारण नए अधिवक्ताओं के रजिस्ट्रेशन और उनके अधिकारों की रक्षा से संबंधित कार्य 2021 से ठप पड़े हुए हैं। अब, इस मामले पर उच्च न्यायालय ने बीसीआई से जवाब तलब किया है।





