
बिलासपुर। बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़े मादक पदार्थ तस्करी के मामले में बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने अवैध गांजा बेचने के आरोप में फरार आरोपी अनिल कुमार सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया है। आरोपी उड़ीसा से गांजा लाकर क्षेत्र में बिक्री कर रहा था और उसने पूर्व में निखिल महरोलिया को भी गांजा आपूर्ति किया था।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मुक्तिधाम अटल आवास में स्कूटी के डिक्की में अवैध गांजा रखकर बिक्री के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रेड की, जिसमें 1 किलो 600 ग्राम गांजा और स्कूटी जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत 1.21 लाख रुपये थी।
आरोपी अनिल कुमार सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की और फरार आरोपी अनिल कुमार सूर्यवंशी को उसके घर से गिरफ्तार किया।