delhi vidhan sabha result on cgnn
eci
अपराधछत्तीसगढ

Fraud in the name of bail: हत्यारों को जमानत दिलाने के नाम पर 6 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

Fraud in the name of bail (बिलासपुर) : बिलासपुर में सिरगिट्टी पुलिस ने हत्या के आरोपियों को जमानत दिलाने के नाम पर 6 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी कुलदीप पांडे को गिरफ्तार किया है। उसलापुर निवासी कुलदीप ने खुद को एलएलबी डिग्रीधारी और हाईकोर्ट के मजिस्ट्रेट से परिचित बताकर पीड़ित परिवार को गुमराह किया। आरोपी ने परिवार की मेहनत की कमाई, जो उन्हें एक मृत आरक्षक की बीमा राशि के रूप में मिली थी।

ठग ली। 2019 से 2023 के बीच कुलदीप ने परिवार से जमानत के लिए रकम अलग-अलग किस्तों में ली और फर्जी बेल पेपर दिखाकर उन्हें विश्वास दिलाया कि जेल में बंद उनके परिजन जल्द रिहा हो जाएंगे। जब महीनों तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो परिवार को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने सिरगिट्टी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को दो महीने की तलाश के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कुलदीप पांडे के खिलाफ ठगी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब आरोपी के रिकॉर्ड खंगाल रही है और अन्य ठगी की घटनाओं की जांच भी कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर