बाजार में गुम हुई चार साल की की बच्ची, पुलिस ने तलाश कर परिजनों को सौंपा

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में परिजनों के साथ बाजार आई छह साल की मासूम गुम हो गई। परिजनों ने उसे तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके वे पुलिस के पास पहुंचे और घटना की जानकारी दी।
जानकारी के अनुसार मंगलवार 6 अगस्त को थाना कायथा पुलिस को सूचना मिली कि एक 4 वर्षीय बालिका, रिया पिता अर्जुन, निवासी आदर्श नगर कायथा, अपने परिजनों के साथ बाजार आई थी और बाजार में ही कहीं गुम हो गई थी। सूचना मिलने पर थाना कायथा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बालिका को ढूंढकर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
थाना प्रभारी रामकुमार कोरी और सहायक उपनिरीक्षक सीताराम ने तत्परता दिखाते हुए बालिका को खोज निकाला और उसे सुरक्षित रूप से उसके परिजनों के पास पहुंचाया। उनकी इस त्वरित और सफल कार्रवाई के लिए परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस की सराहना की।
1
/
548


बीजापुर में 30 घंटों से जारी है नक्सली मुठभेड़ | #viralvideo #cgnnlive #shorts #ytshorts

गर्मी का रिकॉर्ड टूटा | #cgnnlive #shorts #viralvideo #ytshorts

ये है भारत के सबसे महंगे डायरेक्टर | India's Most Expensive Director

All Eyes On Pahalgam क्योँ है, सोशल मीडिया में है ट्रेंडिंग | #cgnnlive #shorts #viralvideo
1
/
548
