छत्तीसगढराजनीति

पूर्व सीएम के मीडिया सलाहकार रुचिर गर्ग का कांग्रेस से इस्तीफा, पत्रकारिता जगत में वापसी की तैयारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में सीएम भूपेश बघेल के मीडिया सलाहकार रहे वरिष्ठ पत्रकार रुचिर गर्ग ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बीते दिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को अपना इस्तीफा भेज दिया। इस बात की चर्चा है कि वो अब पत्रकारिता जगत में वापसी कर सकते हैं। उनके इस्तीफे से कांग्रेस में हलचल मच गई है।

बता दें कि रुचिर गर्ग ने वर्ष 2018 में एक बड़े मीडिया संस्थान से पत्रकारिता छोड़कर राजनीति में कदम रखा था। राहुल गांधी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। शनिवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिये हैं। पार्टी के राज्य इकाई प्रमुख दीपक बैज को अपना इस्तीफा भेज दिया है।

हालांकि उनके इस्तीफे की असली वजह क्या है, ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार में गर्ग कोर टीम का अहम हिस्सा थे। उन्होंने ने विधानसभा चुनाव 2023 के बाद स्वयं को सक्रिय राजनीति से अलग कर लिया था।

हाल ही में हुए दक्षिण विधानसभा चुनाव में उन्हें अहम जिम्मदारी दी गई थी पर उन्होंने इसे व्यक्तिगत कारणों से निभाने में असमर्थता जताई थी। राहुल गांधी ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई थी। वे भूपेश बघेल टीम में कोर कमेटी टीम का अहम हिस्सा थे।

मीडिया सलाहकार के रूप में उनकी अहम जिम्मेदारी थी। उन्होंने रायपुर के एक बड़े मीडिया संस्थान से पत्रकारिता छोड़कर साल 2018 में राजनीति में कदम रखा था, तब उनके फैसले से सभी हैरान रह गये थे यहां तक कि खुद कांग्रेसी भी। क्योंकि उनकी कांग्रेस में प्रवेश बेहद ही गोपनीय तरीके से कराई गई थी। खुद कांग्रेस नेताओं तक को भी इसकी भनक तक नहीं लग पाई थी।

follow us
Show More

Related Articles

Back to top button
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें
Myths & Facts: क्या सिर्फ महिलाओं को ही होता है माइग्रेन? जानिए इस भयानक सिरदर्द से जुड़ी जरूरी बातें Weight Loss Tips: क्या 10 दिनों में वजन घटाना है संभव? जानिए फटाफट मोटापा कम कैसे करें बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे