स्मार्ट रोड पर वन विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा

बीच सड़क ट्रक खड़ा कर ड्राइवर हुआ गायब, कार जाकर पीछे से भिड़ी

बिलासपुर

बिलासपुर शहर की स्मार्ट सड़क पर वन विभाग की लापरवाही के कारण एक बड़ा हादसा हुआ। मुख्य वन विभाग कार्यालय के सामने ट्रक ड्राइवर ने बीच सड़क पर ट्रक खड़ा किया और इसके बाद वह लापता हो गया। इससे यातायात में बड़ी बाधा उत्पन्न हुई और एक तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई।

कार क्रमांक CG 10 BJ 9376 के चालक ने जब दूसरी गाड़ी को साइड देने की कोशिश की, तो वह खड़ी ट्रक से जा टकरा गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। यह घटना राजेंद्र नगर से नेहरू नगर की ओर जाने वाले मार्ग पर हुई।

इस घटना के बाद अब सवाल उठता है कि करोड़ों की लागत से बनी इस स्मार्ट सड़क पर वन विभाग द्वारा की गई लापरवाही का खामियाजा आम जनता को क्यों भुगतना पड़ा। हालांकि, दोनों वाहन शासकीय विभागों से जुड़े हुए हैं, इसलिए अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…