स्मार्ट रोड पर वन विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा
बीच सड़क ट्रक खड़ा कर ड्राइवर हुआ गायब, कार जाकर पीछे से भिड़ी

बिलासपुर
बिलासपुर शहर की स्मार्ट सड़क पर वन विभाग की लापरवाही के कारण एक बड़ा हादसा हुआ। मुख्य वन विभाग कार्यालय के सामने ट्रक ड्राइवर ने बीच सड़क पर ट्रक खड़ा किया और इसके बाद वह लापता हो गया। इससे यातायात में बड़ी बाधा उत्पन्न हुई और एक तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई।
कार क्रमांक CG 10 BJ 9376 के चालक ने जब दूसरी गाड़ी को साइड देने की कोशिश की, तो वह खड़ी ट्रक से जा टकरा गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। यह घटना राजेंद्र नगर से नेहरू नगर की ओर जाने वाले मार्ग पर हुई।
इस घटना के बाद अब सवाल उठता है कि करोड़ों की लागत से बनी इस स्मार्ट सड़क पर वन विभाग द्वारा की गई लापरवाही का खामियाजा आम जनता को क्यों भुगतना पड़ा। हालांकि, दोनों वाहन शासकीय विभागों से जुड़े हुए हैं, इसलिए अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।
1
/
839


मालिक को खुश करने मोदी और शाह ने भेजी ED - भूपेश | #cgnnlive #shorts #viralvideo #bhupeshbaghel

भूपेश बघेल के घर ED की दबिश | #cgnnlive #shorts #viralvideo #bhupeshbaghel

Chhattisgarh के राजकीय गीत पर Copyright विवाद | Arpa Pairi Ke Dhar (अर्पा पैरी के धार)

शिक्षा में पिछड़े है छत्तीसगढ़ के बच्चे? | Chhattisgarh School Education
1
/
839
