राजनाथ सिंह के निधन की झूठी खबर फैलाने पर FIR, BJP नेता ने दर्ज कराई शिकायत

दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना पुलिस राजनाथ सिंह के निधन की झूठी खबर से जुड़ी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. शिकायत बीजेपी नेता राजेश सिंह ने दर्ज कराई है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत धारा 197, 353 और 66 में मुकदमा दर्ज किया है.

मामला गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके का है. बीजेपी के स्थानीय नेता राजेश सिंह ने इस खबर को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने मांग की है कि इस तरह की भ्रामक और झूठी खबरें फैलाने वाले यूट्यूब चैनल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें न केवल देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती हैं, बल्कि इससे सामाजिक अस्थिरता भी पैदा हो सकती है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, 23 अगस्त को एक यूट्यूब चैनल ने राजनाथ सिंह के निधन को लेकर झूठी खबर चलाई. इस भ्रामक खबर को चलाकर अफवाह फैलाई. जिस पर स्थानीय बीजेपी नेता ने चिंता जाहिर की. पुलिस ने अफवाह फैलाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बीजेपी नेता ने दी शिकायत (W)

क्या है एफआईआर में

 

dlc gzb rajnath vis dlc10020mp4 23082024220242 2308f 1724430762 264

23 अगस्त, दिन शुक्रवार को रात 9 बजकर 35 मिनट पर मामला दर्ज किया गया. इसमें बीजेपी नेता राजेश सिंह की शिकायत को आधार बनाया गया है. मामला जांच अधिकारी राजेश कुमार को मिला है. शिकायत के आधार पर यह मेंशन किया गया है कि फर्जी खबर के जरिए अफवाह फैलाने की कोशिश की गई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है.

पुलिस ने दर्ज की शिकायत

एसीपी रजनीश उपाध्याय के मुताबिक, शालीमार गार्डन, साहिबाबाद के निवासी राजेश सिंह ने थाना शालीमार गार्डन में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि भारत सरकार के केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह की झूठी और मनगढ़ंत मौत की खबर प्रसारित की जा रही है. शिकायत में उन्होंने पुलिस से आग्रह किया है कि इस भ्रामक समाचार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर संबंधित व्यक्तियों की गिरफ्तारी की जाए. शिकायत के साथ स्क्रीनशॉट, रिकॉर्डिंग और न्यूज़ लिंक भी संलग्न किए गए हैं, मामले की जांच की जा रही है.

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…