delhi vidhan sabha result on cgnn
eci
हादसा

 तमिलनाडु के पटाखा फैक्ट्री में हुआ धमाका, 1 की मौत, 6 घायल..

चेन्नई। एक बार फिर  तमिलनाडु के एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। इस घटना में छह लोग घायल हो गए और एक महिला कर्मचारी की मौत हो गई है। हादसे में फैक्ट्री के कई कमरे क्षतिग्रस्त हो गए। यह धमाका कोविल पुलिकुडी में मोहनराज की स्वामित्व वाली सत्य प्रभु पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ।

जानकारी के अनुसार आग उस समय लगी जब कर्मचारी फैंसी पटाखे बना रहे थे। आग लगने के कारणों की अभी जांच की जा रही है। विस्फोट में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए विरुधुनगर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल विभाग ने बताया कि इमारत का मलबा हटाते समय रामलक्ष्मी नामक एक कर्मचारी का शव बरामद किया गया है।

दमकलकर्मियों ने आग पर कैसे पाया काबू
विरुधुनगर, सत्तूर और शिवकाशी के दमकलकर्मियों ने एक घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल वाचकरापट्टी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है।

कुछ महीने पहने ही पटाखा फैक्ट्री में धमाका
हाल के महीनों में विरुधुनगर में पटाखा फैक्ट्री में यह दूसरा विस्फोट है. इससे पहले जनवरी 2023 में जिले में ही एक अन्य पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर