अपराधछत्तीसगढ

Election Training: चुनाव ट्रेनिंग से 32 अधिकारी नदारद, सभी को भेजा गया नोटिस

Election Training (बिलासपुर) : बिलासपुर में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों के बीच मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण सत्र में 32 अधिकारी बिना जानकारी के गायब रहे। इन अधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी किया गया है। जिसमें उन्हें निलंबित करने की चेतावनी दी गई है।

नगरीय निकाय चुनाव में प्रशिक्षण सत्र में जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, उनमें से 32 अधिरी व कर्मचारी 30 व 31 जनवरी को बिना किसी अधिकारिक सूचना के अपनी ड्यूटी से नदारद हो गए थे। मामले में लापरवाही उजागर होने पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लिया और ट्रैनिंग से नदारद कर्मचारियों को 24 घंटे के भीतर अपना जवाब देने के लिए कहा गया है।

नोटिस प्राप्त करने वाले अधिकारियों में 12 पीठासीन अधिकारी, तीन मतदान अधिकारी वर्ग 3, नौ मतदान अधिकारी वर्ग 2 और आठ मतदान अधिकारी वर्ग 1 के शामिल हैं। उप निर्वाचन अधिकारी शिव बनर्जी ने आदेश जारी करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित न होने पर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। साथ ही पांच और छह फरवरी को आयोजित दूसरे प्रशिक्षण सत्र में अनिवार्य रूप से शामिल हो इस पर अनुपस्थित होने पर निलंबन की कार्रवाई भी की जा सकती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर