नगरीय निकाय चुनाव के लिए चुनाव प्रचार थमा,11 फरवरी को होगा मतदान..

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए रविवार को चुनावी शोर थम गया आखिरी दिन सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने वार्ड में पूरी ताकत झोंकी और जनता से उन्हें समर्थन करने की अपील की जगह-जगह चुनावी रैली से वार्ड सराबोर नजर आया और सभी राजनीतिक दलों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों के झंडों से वार्ड सुबह से ही गुलजार रहा सभी प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में मतदान करने जनता के द्वारा में पहुंचने रहे और उन्हें जिताने की अपील करते नजर आए 11 फरवरी को निगम के पार्षद और महापौर के लिए यहां मतदान होगा जिसमें वार्ड वासी अपने मताधिकार का प्रयोग कर वार्ड पार्षद और महापौर को चंगे तो वहीं 15 फरवरी को यह फैसला हो जाएगा कि शहर की सत्ता पर किस पार्टी ने विजय पाई है।