अपराधछत्तीसगढ

demand for euthanasia: कॉलेज के चपरासी ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु, 2 साल से वेतन नहीं मिलने से है परेशान

demand for euthanasia (रायगढ़) : किरोड़ीमल इंजीनियरिंग टेक्नोलाॅजी (KIT) काॅलेज में कार्यरत चपरासी ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है। उन्होंने आवेदन कलेक्ट्रेट में अपर कलेक्टर को सौंपा है। प्यून का कहना है कि 32 माह से उसे वेतन नहीं मिला है। घर के नाम पर लोन लिया है, उसकी भी किस्त पटाने में दिक्कत हो रही है। मधुबन पारा में रहने वाले अजीम बख्श ने बताया कि साल 2000 से वह KIT काॅलेज में चतुर्थ वर्ग कर्मचारी के पद पर पदस्थ है। यह राज्य शासन द्वारा प्रवर्तित इंजीनियरिंग कॉलेज है।

उसका वेतन 17 हजार रुपए है, लेकिन 32 माह हो चुके, उसे कॉलेज से वेतन नहीं मिला। वेतन नहीं मिलने से उसके सामने आर्थिक संकट आ कर खड़ी हो गई है। उसने बताया कि कुछ माह पहले उसके पिताजी के गिरने के कारण सिर और कमर में गंभीर चोट आई थी। इलाज के लिए उसने अपने एक घर को परिचित व्यक्ति के पास 9 लाख रुपए में गिरवी रखा, लेकिन इसी दौरान अजीम के पिता की मृत्यु हो गई। जिसके बाद उसने बैंक से 9 लाख रुपए लोन लेकर घर को छुड़ा लिया, लेकिन पहले लिए गए घर बनाने के लिए होम लोन और बाइक के फाइनेंस की किस्त समेत वह 18 लाख रुपए का कर्जदार हो गया। ऐसे में बैंक से बार-बार नोटिस भी आने लगा है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे Yoga Tips: क्योंं नहीं आती है रात में नींद, जानकर इन योगासनों से पाएं अनिद्रा की समस्या से राहत Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए…