गरियाबंद में डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती: 22 मई को होगी कौशल परीक्षा

गरियाबंद :जिला प्रशासन गरियाबंद ने आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर के दो रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लिखित परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों के दावे-आपत्तियों का समाधान कर अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर अंकों का मूल्यांकन किया गया है।
प्राप्त अंकों के आधार पर वर्गवार कुल 20 अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा के लिए चुना गया है। यह परीक्षा 22 मई 2025 (गुरुवार) को पूर्वान्ह 12 बजे से लाईवलीहुड कॉलेज, देवभोग रोड, गरियाबंद में आयोजित की जाएगी।
प्रशासन ने बताया है कि कौशल परीक्षा से जुड़ी पूरी जानकारी जिला कार्यालय के सूचना पटल और आधिकारिक वेबसाइट https://gariaband.gov.in पर उपलब्ध है।
अभ्यर्थियों को डाक से कोई सूचना नहीं भेजी जाएगी, इसलिए उन्हें सलाह दी गई है कि वे वेबसाइट को नियमित रूप से चेक करते रहें, ताकि चयन प्रक्रिया के किसी भी चरण से चूक न जाएं।





