
बिलासपुर। बिलासपुर रेंज साइबर थाना ने स्टॉक मार्केट में निवेश के झांसे से 42 लाख रुपए ठगने वाले अंतर्राज्यीय साइबर गिरोह के मुख्य आरोपी चिरागजी ठाकोर गिरफ्तार किया है। आरोपी मूलतः गुजरात का रहने वाला है। आरोपी ने फर्जी सिम कार्ड और बैंक खातों का उपयोग कर ठगी की।
गिरोह प्रीमियम बल्क डाटाबेस वेबसाइट से डेटा खरीदकर लोगों को अधिक मुनाफे का लालच देकर ठगता था। मामले में पहले तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।पुलिस ने जनता से अपील की है कि अनजान कॉल, निवेश और फर्जी ऑफर्स से सावधान रहें। साइबर धोखाधड़ी की शिकायत के लिए हेल्पलाइन 1930 या cybercrime.gov.in पर संपर्क करें।