CRICKET NEWS : संन्यास को लेकर बोले रोहित शर्मा, कहा- अभी सिर्फ जीत पर फोकस

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के लिए 9 मार्च को एक-दूसरे को टक्कर देने उतरेंगी. इससे पहले टीमों की जीत-हार से ज्यादा चर्चे रोहित शर्मा के संन्यास के नजर आ रहे हैं. इस मसले पर टीम इंडिया के उप कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने रोहित शर्मा के संन्यास पर खुलकर बात की और साफ किया ड्रेसिंग रूम में इस मुद्दे पर कोई बात हो रही है या नहीं.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबले से पहले शुभमन गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए. गिल से रोहित शर्मा के संन्यास पर कयासों के चलते सवाल पूछा गया. जवाब में गिल ने कहा, ‘अभी तो हमारा फोकस जीत पर है. फिलहाल टीम में इसे लेकर कोई बातचीत नहीं हो रही है. इस पर रोहित भाई ही फैसला करेंगे. अभी उनका भी फोकस चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में जीतने पर ही है. फिलहाल, इसे कोई चर्चा नहीं है.’
विराट कोहली पर शुभमन गिल ने कहा, ‘बड़े मैचों में अनुभव की भूमिका होती है. विराट कोहली इसका बड़ा उदाहरण हैं, पिछले मैच में हमने उन्हें देखा, उन्होंने कई फाइनल भी खेले हैं और अच्छी तरह से प्रेशर को हैंडल किया है. आप पैटर्न जानते हैं और इसलिए यह काफी जरूरी है.’
शुभमन गिल ने इस टूर्नामेंट का आगाज शानदार अंदाज में किया था. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली और फिर पाकिस्तान के खिलाफ 46 रन ठोके. हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में गिल 2 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी गिल का बल्ला नहीं चला. टीम इंडिया ने 2 मार्च को न्यूजीलैंड को शिकस्त दी थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम खिताबी जंग में बाजी मारने में कामयाब होती है.