Children showed Jauhar: शासकीय स्कूल के विद्यार्थियों ने बनाई मॉडल, विज्ञान की अपनी प्रतिभा को किया प्रदर्शित

Children showed Jauhar (बिलासपुर) : हर साल स्कूलों में अध्यनरत बच्चों को उनके अंदर छिपी विज्ञान की सोच और नए अविष्कार को सामने लाने का मौका दिया जाता है। जिसके माध्यम से विद्यार्थी अपने अंदर विज्ञान की सोच को मॉडल के माध्यम से सामने रखते हैं। इसी कड़ी में बुधवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला उसलापुर में विद्यार्थियों के लिए विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इस दौरान सोच के मॉडल यहां प्रस्तुत कर यह बताने की कोशिश की गई कि किस तरह से आने वाले समय में विज्ञान तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसमें प्रमुख रूप से वेस्ट मैनेजमेंट और इलेक्ट्रिसिटी के बचाव पर जोड़ दिया गया था इसके अलावा स्वच्छ और ग्रीन बिलासपुर की परिकल्पना भी इस मॉडल के माध्यम से प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए शासकीय स्कूल की प्राचार्य ने बताया कि हर साल इस तरह के विज्ञान प्रदर्शनी लगाकर बच्चों को एक मंच दिया जाता है।
जहां वे अपनी प्रतिभा को साबित करते हैं आज भी कई मॉडल बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए हैं। जो निश्चित तौर पर नए विज्ञान के आविष्कार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई वहीं बच्चों ने भी मॉडल के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।





