इंदौर के दो प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जाँच में जुटी पुलिस..

 इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां दो प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी मिलते ही दोनों स्कूलों में बच्चों की छुट्‌टी कर बिल्डिंग खाली कराया गया। खंडवा रोड स्थित एनडीपीएस और राऊ स्थित आईपीएस स्कूल को मंगलवार सुबह 5.59 बजे बम से उड़ाने की धमकी मिली है। वहीं, राऊ स्थित इंदौर पब्लिक स्कूल परिसर में सुबह करीब 9.30 बजे स्टूडेंट्स को अचानक घर जाने के लिए कहा गया।

यह से आया धमकी भरा ई-मेल
राजेंद्र नगर थाना टीआई नीरज बिरथरे ने बताया कि दोनों स्कूलों से सूचना मिलते ही पुलिस बल पहुंच गया था। छात्रों में अफरा तफरी मची थी। पुलिस ने मौके पर जाकर मोर्चा संभाला और हर जगह की तलाशी ली। वहां जांच में कुछ नहीं मिला है। स्कूल प्रबंधन को धमकी भरा ई-मेल तमिलनाडु से आया है।

जवान चेकिंग में जुटे
टीआई बिरथरे ने बताया, बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वॉड) की टीम मौके पर जांच कर रही है। पूरे थाने के 20 से ज्यादा जवान चेकिंग कर रहे हैं। प्रारंभिक रूप से फर्जी ई-मेल लग रहा है। इसे भेजने वाले का पता लगा रहे हैं। बच्चों और उनके परिजनों को घबराने की जरूरत नहीं है।


इस ईमेल पर भेजी थी धमकी
एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया, ईमेल तमिल भाषा में आया है। इसे हिंदी और इंग्लिश में कन्वर्ट कराया जा रहा है। ईमेल में लिखा था कि स्कूल में आरडीएक्स फिट कर दिया है। पूरा स्कूल दोपहर 1.30 बजे बम से उड़ जाएगा। इसलिए बच्चों को तत्काल वहां से निकालिए। यह ईमेल [email protected] एड्रेस से आया है। इसमें कुछ शब्द तमिल भाषा में भी लिखे हैं।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…