CG: धूमधाम से मनाया जा रहा प्रकाश पर्व, सजाया गया विशेष दीवान

बिलासपुर। सिखों के दसवें और अंतिम गुरु श्री गोविंद सिंह जी का पावन प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। 1699 में बैसाखी के दिन खालसा पंथ की नींव रखने वाले महान गुरु की याद में गुरु नानक स्कूल स्थित महाराजा रणजीत सिंह हॉल में विशेष दीवान सजाया गया है। गुरु गोविंद सिंह जी ने ही पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब को पूरा किया था और उन्हें गुरु के रूप में प्रतिष्ठित किया था ।

उनके पश्चात गुरु ग्रंथ साहिब को ही सिखों का गुरु माना जाता है। गुरु गोविंद सिंह जी ने धर्म की रक्षा के लिए मुगलों के साथ 14 युद्ध लड़े थे और धर्म की रक्षा के लिए अपने पूरे परिवार के साथ उन्होंने अपना महान बलिदान दिया था। सरवन्स दानी गुरु गोविंद सिंह जी को संत सिपाही भी कहा जाता है, जिन्होंने सदा प्रेम , सदाचार और भाईचारे का संदेश दिया।

इन दिनों उनका जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। गुरु गोविंद सिंह जी के पावन प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा दयालबंद के हजूरी रागी भाई जसविंदर सिंह, फतेहगढ़ साहिब के भाई हरदीप सिंह और दिल्ली वाले भाई गुरमनप्रीत सिंह द्वारा गुरु के कीर्तन की प्रस्तुति दी गई । प्रकाश पर्व के अवसर पर महाराजा रणजीत सिंह हॉल में सुबह शाम धार्मिक आयोजन हो रहे हैं, जिनमें स्थानीय और आमंत्रित रागी के साथ बच्चे भी अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं।आयोजन के पश्चात यहां गुरु का अटूट लंगर वरताया गया ।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
आईपीएल विजेताओं की सूची (2008-2024) दुनिया के 10 बड़े जंगल कौन-कौन से हैं?
आईपीएल विजेताओं की सूची (2008-2024) दुनिया के 10 बड़े जंगल कौन-कौन से हैं?