
रायपुर। गोलबाजार पुलिस ने रंगदारी कर जबरन पैसा मांगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाशों ने पैसा नहीं देने पर एक युवक की बेदम पिटाई कर दी, जिसके बाद पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ गोलबाजार थाने में मामला दर्ज कराया था। गिरफ्तार आरोपियों का नाम अमीन खान और नियाज खान है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।