
बिलासपुर। सकरी तहसील के ग्राम पंचायत जोकि में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। यह भूमि वस्त्रकर समाज के सामुदायिक भवन के लिए आरक्षित है, लेकिन ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सकरी के पार्षद अमित भारते द्वारा इस पर कब्जा किया जा रहा है। इस अवैध कब्जे को लेकर गांव के वस्त्रकर समाज के महिला और पुरुषों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया और एसडीएम कार्यालय, तखतपुर में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
ग्रामीणों का कहना है कि शासकीय भूमि पर कब्जा करके भू-माफियाओं के हौसले बुलंद हो रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने बैंड — गुहार लगाते हुए ग्रामीणों ने मांग की कि अवैध कब्जा हटाया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय पर न्याय नहीं मिला, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।