अपराधछत्तीसगढ

CBI raid: CBI ने सेन्ट्रल जीएसटी दफ्तर में मारा छापा, जांच जारी

CBI raid: (रायपुर) : सेंट्रल जीएसटी के राजधानी स्थित कार्यालय में सीबीआई ने दबिश दी है। सीबीआई की कार्रवाई फ़िलहाल जारी है। सीबीआई की यह छापेमार कार्रवाई सेंट्रल जीएसटी के इंफोर्समेंट विंग में की गई है। सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक सीबीआई दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर रही है। सूत्र बता रहे हैं कि सीबीआई को बड़े लेनदेन की स्पेसिफिक सूचना थी। इस सूचना के आधार पर सीबीआई ने छापा प्लान किया और तय वक्त पर सेंट्रल जीएसटी के दफ्तर में दबिश दी है। बताया जा रहा है कि करीब 20 सदस्यीय सीबीआई की टीम ने इस छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे Yoga Tips: क्योंं नहीं आती है रात में नींद, जानकर इन योगासनों से पाएं अनिद्रा की समस्या से राहत Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए…