छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, एक क्लिक में जानिए सारी इन्फॉर्मेशन

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए बंपर भर्ती निकली है. यहां आंगनबाड़ी सहायिका के 59 पदों पर भर्ती निकली है. ऐसे में जो आवेदन करना चाहते हैं, वो 11 सितम्बर तक अप्लाई कर सकते हैं.

59 सहायिका पदों पर निकली भर्ती: महिला एवं बाल विकास विभाग के सोनाखान एकीकृत बाल विकास परियोजना में आंगनबाड़ी सहायिका के 59 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें आंगनबाड़ी सहायिका के 59 पदों के लिए ठाकुरदिया, पैरागुड़ा, भरका, टेमरी-2, खैरवारडीह, बफरा, पिपरछेड़ी-2, दौनाझर, डाढ़ाखार, झालपानी आंगनबाड़ी केन्द्र ने लिए भर्ती निकली है. इसके साथ ही कटवाझर, नवाडीह, घिरघोल, अल्दा,डिपरापारा(रिको), पुरानीबस्ती(अ), त्रिकुटीडीपा(अ), दानीडीपा, रूनझुनी, नवाडीह, लुकाउपाली आंगनबाड़ी में भी भर्ती निकली है.

इन आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी निकली भर्ती: वहीं, तेन्दुचुवा, मेड़ीडीपा, तालाझर,अकलतरा,सैयभाठा, बल्दाकछार-3, दलदली, मुरूमडीह, कौहाबाहर, ठेलकाडबरी, नदीपारा(सो), डिपरापारा(सो), बंसुलीडीह, कलमीदादर आंगनबाड़ी केन्द्रों में भर्ती निकली है. साथ ही त्रिकुटीपारा(चां), डिपरापारा(थ), तिलसाभाठा, पकलाडीपा, सड़कपारा, बोदापाली, आमापारा, शुकलाभाठा, पुरानीबस्ती, मिरगिदा, बिटकुली, चन्हाट, सलिहाभाठा आंगनबाड़ी में भी सहायिका के पदों पर भर्ती निकली है. इसके अलावा जोगीडीपा, सारसडोल, देवतराई, पचपेड़ी, पोड़ी, जुनाडीह, मंगलडीपा, मुगुलभाठा, बलारनवागांव, कोर्राडीह और अचानकपुर आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी भर्ती निकली है.

इन बातों का रखें ध्यान: आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए आठवीं पास होना जरूरी है. यह पद केवल महिलाओं के लिए है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 सितम्बर 2024 तक है. इस दिन शाम 5.30 बजे तकएकीकृत बाल विकास परियोजना सोनाखान, जिला बलौदाबाजार- भाटापारा के पते पर इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र केवल पंजीकृत डाक के जरिए जमा कर सकते हैं.

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…