Book Release: राइटर गीता लिडर की पुस्तक I Am a Soldier’s Wife का विमोचन

दिल्ली। ब्रिगेडर लखविदर सिंह लिडर की पत्नी राइटर गीता लिडर की पुस्तक I Am a Soldier’s Wife का विमाेचन सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने रविवार 9 फरवरी को किया। उन्हाेंने कहा, कि

“यह किताब न केवल एक सैनिक के जीवन को दर्शाती है, बल्कि एक पति, पिता और भारतीय सेना के एक महान नेता की भी कहानी है।”

उन्होंने यह भी कहा कि ब्रिगेडियर लिडर का जीवन साहस, ईमानदारी और समर्पण का प्रतीक था। जनरल द्विवेदी ने बताया कि लिडर के निधन से जो खालीपन आया है, वह हमेशा हमारे दिलों में रहेगा।

विमोचन समारोह में राइट गीतिका लिडर ने कहा, कि अपनी किताब “I Am a Soldier’s Wife” के बारे में बात करते हुए कहा कि यह किताब उनके पति को श्रद्धांजलि है और उनकी साथ बिताई हुई ज़िंदगी की कहानी है। हमारी सेना हमेशा हमारे साथ है और हम हमेशा एक परिवार की तरह जुड़े रहते हैं।” आपको बता दे, कि ब्रिगेडियर लिडर का निधन दिसंबर 2021 में हुआ था, जब वे तमिलनाडु के नीलगिरि हिल्स में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हो गए थे। इस हादसे में जनरल बिपिन रावत भी शहीद हो गए थे।

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
आईपीएल विजेताओं की सूची (2008-2024) दुनिया के 10 बड़े जंगल कौन-कौन से हैं?
आईपीएल विजेताओं की सूची (2008-2024) दुनिया के 10 बड़े जंगल कौन-कौन से हैं?