छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, वेबसाइट पर भेजा गया खतरनाक ईमेल

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर एक खतरनाक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। इस ईमेल में हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की बात कही गई है। धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया और पूरे कोर्ट परिसर को खाली करा लिया गया।
धमकी भरा यह ईमेल अब्दुल नामक व्यक्ति की आईडी abdia@outlook.com
से भेजा गया है, जिसमें खुद को ‘मद्रास टाइगर्स फॉर अजमल कसाब’ नामक संगठन से जुड़ा बताया गया है। ईमेल में कोर्ट परिसर में अमोनियम सल्फर आधारित आईईडी (IED) लगाने का दावा किया गया है। साथ ही यह भी लिखा गया है कि यह हमला अजमल कसाब की फांसी और हिरासत में लिए गए कुछ लोगों के बदले में किया जा रहा है। मेल को एक ‘पवित्र मिशन’ बताया गया है।
ईमेल की जानकारी मिलते ही पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम एक्टिव हो गई। कोर्ट परिसर को तत्काल खाली कराया गया और सघन तलाशी अभियान चलाया गया। स्निफर डॉग्स और आधुनिक डिटेक्शन डिवाइसेज़ की मदद से परिसर के हर हिस्से की बारीकी से जांच की गई। हालांकि, जांच में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है, जिससे अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
इस पूरे मामले में चकरभाठा थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ईमेल कहां से भेजा गया और इसके पीछे कौन लोग हैं।
इस तरह की धमकी ने एक बार फिर साइबर सुरक्षा और न्यायिक संस्थानों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सुरक्षा एजेंसियां इसे बेहद संवेदनशील मामला मानते हुए हर एंगल से जांच में जुटी हैं।





