अपराधछत्तीसगढ

Bloody power play: सनकी आशिक ने खेला खूनी खेल, प्रमिका का दुष्कर्म कर उतारा मौत के घाट

Bloody power play (सक्ती) : छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में प्रेम के नाम पर एक खौफनाक हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रविवार को एक युवती का शव उसके घर से कुछ कदमों की दूरी पर मिला, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। जब पुलिस जांच में जुटी, तो सामने आया कि युवती के पुराने प्रेमी ने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, सक्ती के जाजंग गांव में रविवार को एक युवती की लाश मिली थी। युवती का शव उसके घर से चंद कदमों की दूरी पर मिला।

घटना की सूचना मिलते ही सक्ती पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक एक्सपर्ट को भी मौके पर बुलाया गया। इस दौरान जांच में पुलिस को आरोपी रेशम सिदार और युवती के संबंधों के बारे में जानकारी मिली। वहीं साइबर टीम की रिपोर्ट भी उसी की तरफ इशारा कर रही थी। पुलिस ने देर न करते हुए तुरंत आरोपी रेशम सिदार की खोजबीन शुरू की और रायगढ़ से उसे गिरफ्तार किया। जब उससे पूछताछ की गई, तो पहले वह गोलमोल जवाब देकर बचने का प्रयास कर रहा था, मगर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी टूट गया और सारी सच्चाई उगल डाली। आरोपी ने बताया कि मृतिका से उसका पुराना प्रेम संबंध था, मगर मृतिका किसी दूसरे युवक से भी संबंध रखने लगी थी। इसी बात को लेकर वह उसे जान से मारने की योजना बना रहा था।

शनिवार रात को आरोपी रेशम लाल सिदार युवती से मिलने पहुंचा, जहां पहले तो दोनों ने आपस में शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद आरोपी ने युवती को दूसरे युवक से संबंधों को लेकर उसके साथ विवाद शुरू कर दिया और सुनियोजित तरीके से उसे सुनसान जगह में ले जाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने युवती की लाश उसके पड़ोसी के बाड़ी में घसीटकर फेंक दी और उसका मोबाइल और कपड़े छिपा दिए और गांव से रायगढ़ चला गया ताकि कोई उस पर शक न कर सके, मगर पुलिस की जांच में उसकी चालाकी काम नहीं आई। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी रेशम लाल सिदार को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर