मैनपाट में भाजपा का तीन दिवसीय चिंतन शिविर, रायपुर में कांग्रेस की ‘किसान, जवान, संविधान’ जनसभा

मैनपाट/रायपुर
छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन दिनों जबरदस्त सरगर्मी का माहौल है। राज्य में सत्ता और विपक्ष आमने-सामने हैं और टक्कर सीधी है मैनपाट बनाम रायपुर की
मैनपाट जहाँ भाजपा का मेगा प्लान चल रहा है, सरगुजा के खूबसूरत हिल स्टेशन मैनपाट में 7 से 9 जुलाई तक भाजपा का तीन दिवसीय चिंतन और प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे, वहीं समापन समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे।इस खास शिविर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सभी मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे।
इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर के भाजपा और RSS के कई बड़े चेहरे भी मैनपाट पहुंच रहे हैं।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वही इस शिविर को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जहाँ करीब 700 जवान, 3 एसपी, 15 डीएसपी और बड़ी संख्या में TI, SI और ASI तैनात किए गए हैं। चार दिन तक मैनपाट में आम लोगों की आवाजाही पर लगभग रोक रहेगी।हर आने-जाने वाले की सख्त जांच-पड़ताल की जा रही है।
कांग्रेस का पलटवार
वही दूसरी तरफ राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में कांग्रेस का पलटवार साफ नज़र आ रहा है..जहाँ उसी दिन यानी 7 जुलाई को कांग्रेस की जनसभा आयोजित की जायेगी जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल जनता को संबोधित करेंगे।
इस जनसभा में शामिल होने के लिए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट पहले ही रायपुर पहुँच चुके हैं।
जहाँ उन्होंने सभा स्थल का निरीक्षण किया और कहा बादल हैं, बारिश है.. लेकिन कार्यकर्ताओं में जोश की कोई कमी नहीं है।
आगे उन्होंने ये भी कहा की इस जनसभा का मकसद है किसानों और जवानों की आवाज़ उठाना और संविधान व संवैधानिक संस्थाओं पर कथित हमले के खिलाफ जनता को जागरूक करना है,
वही भाजपा की चिंतन शिविर पर सचिन पायलेट ने कहा की उन्हें किसी भी पार्टी या दल के बारे में कोई कमेंट नहीं करना है उन्हें जो करना है वो करे
जानकारी के मुताबिक इस सभा में 25 हज़ार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।
वहीं, कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता जैसे भूपेश बघेल, चरणदास महंत, टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू और अनिला भेड़िया को अलग-अलग ज़िम्मेदारियाँ दी गई
इसी बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों पर तीखा हमला बोला। उनका कहना है कि राज्य सरकार किसानों को बीज, खाद नहीं दे पा रही।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नहीं चाहती कि किसान धान की फसल लें, ताकि उन्हें 3100 रुपये में धान न खरीदना पड़े।
तो एक तरफ भाजपा का चिंतन और रणनीति का शिविर.है तो दूसरी तरफ कांग्रेस की विशाल जनसभा और सत्ता पर हमला
छत्तीसगढ़ की सियासत इन दिनों गर्म है और दोनों पार्टियाँ आने वाले चुनावों की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं।





