छत्तीसगढमनोरंजन

BJP leader’s uproar: भाजपा जिला उपाध्यक्ष का ड्रिंक एंड ड्राइव कार्रवाई के खिलाफ हंगामा, सड़क पर लेटे, टीआई को दी धमकी

बलरामपुर। ड्रिंक एंड ड्राइव की कार्रवाई से नाराज भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह और उनके समर्थकों ने पुलिस को धमकाते हुए कोतवाली के सामने जमकर हंगामा मचाया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधते हुए इसे ‘सत्ता का घमंड’ बताया है, वहीं भाजपा ने इस घटना पर संज्ञान लेने की बात कही है।

दरअसल, बीती रात बलरामपुर कोतवाली पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों की सघन जांच की जा रही थी। पुलिस की कार्रवाई से नाराज भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अपने समर्थकों के साथ मौके पर कोतवाली प्रभारी को धमकाते नजर आए। यही नहीं पुलिस कार्रवाई के विरोध में वे सड़क पर लेट गए। इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया।

मामले में कोतवाली प्रभारी भापेंद्र साहू ने बताया कि घटना 10 तारीख की रात करीब 12 की है। ड्रिंक एण्ड ड्राइव को लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली क्षेत्र में कार्रवाई के दौरान कुसमी का निवासी एक युवक को शराब के नशे में वाहन चलाते पकड़ा गया था।

इसके बाद अजीत सिंह अपने समर्थकों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और युवक को छोड़ने की बात कहने लगे। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अजीत सिंह को स्थिति से अवगत कराया गया, लेकिन अजीत सिंह और उनके समर्थकों ने विवाद की स्थिति निर्मित कर दी। हालांकि, उक्त युवक के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाने के मामले में कार्रवाई की है। इसके साथ लगभग आठ लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी पुलिस ने किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे
बढ़ती उम्र और त्वचा की झुर्रियों को दूर भगाने के लिए 7 योगासन सुबह जल्दी उठने के 5 फायदे आपकी जिंदगी बदल देंगे Yoga Tips: क्योंं नहीं आती है रात में नींद, जानकर इन योगासनों से पाएं अनिद्रा की समस्या से राहत Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए…