Baba Siddiqui murder case: ज़ीशान ने स्लम रिहैब प्रोजेक्ट्स में शामिल लोगों पर जताया संदेह

मुंबई। एनसीपी नेता बाबा सिद्धिकी के मर्डर की चार्जशीट मुंबई पुलिस ने दायर कर दी है। चार्जशीट को लेकर पहली बाबा बाबा सिद्दिकी के बेटे ज़ीशान सिद्दिकी ने बयान दिया है। अपने बयान में ज़ीशान ने कहा, कि
उनके पिता ने इस प्रोजेक्ट्स को लेकर सवाल उठाए थे। उनके पिता की हत्या को केवल अपराध के दृष्टिकोण से नहीं, बल्कि इस स्लम रिहैबिलिटेशन प्रोजेक्ट के संदर्भ में भी जांचना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि उनके पिता को विधान परिषद का सदस्य बनाए जाने का प्रस्ताव था और शपथ ग्रहण समारोह 15 अक्टूबर को होने वाला था, जो कि उनके पिता की हत्या के दो दिन बाद था।
पुलिस ने इस महीने के शुरुआत में सिद्धिकी मर्डर केस में चार्जशीट दायर की थी, जिसमें ज़ीशान ने आरोप लगाया कि चार्जशीट में SRA प्रोजेक्ट को नजरअंदाज किया गया है। ज़ीशान ने मीडिया रिपोर्ट्स में नाम आने वाले अनमोल बिश्नोई और लॉरेंस बिश्नोई के बारे में सवाल उठाए और कहा कि चार्जशीट में बिल्डर का कोण नहीं दिखाया गया, जो उन्हें सही नहीं लगता।
उन्होंने कहा, “मैं यह जानना चाहता हूं कि क्या अनमोल बिश्नोई ने यह स्वीकार किया है कि उसने मेरे पिता को मारा? क्या अनमोल बिश्नोई या किसी अन्य से पूछताछ की गई है? अगर अमेरिका से प्रत्यर्पण की संधि है, तो क्या अनमोल बिश्नोई को भारत लाया जाएगा?” ज़ीशान ने यह भी बताया कि उनके पिता स्लम रिहैबिलिटेशन प्रोजेक्ट्स को लेकर कई लोगों के संपर्क में थे। उनके पिता के पास एक डायरी लिखने की आदत थी, और हत्या के दिन डायरी में एक नाम लिखा था। ज़ीशान ने बताया कि उस व्यक्ति से बाबा सिद्धिकी का व्हाट्सएप कॉल पर शाम 5:30 से 6:00 बजे के बीच संपर्क हुआ था, और वह व्यक्ति स्लम रिहैब प्रोजेक्ट के संबंध में उनसे मिलने चाहता था।