रायपुर: उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नगरीय निकायों के विकास कार्यों की समीक्षा की

रायपुर। उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने नवा रायपुर स्थित विश्राम भवन में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर नगरीय निकायों के विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने दीपावली से पहले सभी कर्मचारियों को वेतन समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए।
अरुण साव ने अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी योजनाएं धरातल पर स्पष्ट रूप से दिखनी चाहिए। उन्होंने गोधाम योजना और हरित आवरण बढ़ाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के भी आदेश दिए। इसके लिए राज्य स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त करने और आवश्यक धनराशि स्वीकृत करने का निर्देश भी दिया गया।
बैठक में लंबित विद्युत बिलों और ऊर्जा ऑडिट की समीक्षा की गई। श्री साव ने आर्थिक नुकसान रोकने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नवगठित नगरीय निकायों को आधारभूत सुविधाओं और वित्तीय सहायता शीघ्र उपलब्ध कराने के भी आदेश दिए।
इसके अलावा, उन्होंने नालंदा एवं अटल परिसरों, जलप्रदाय योजनाओं, एसटीपी निर्माण और मिशन अमृत 2.0 के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी योजनाओं को तेजी से लागू कर नागरिकों को लाभ दिलाया जाए।
उप मुख्यमंत्री ने नगरीय निकायों की संपत्ति, मशीनरी और वाहनों का ऑडिट करने और व्यावसायिक परिसरों एवं मुक्तिधामों में आवश्यक सुविधाओं का निर्माण कराने के निर्देश भी दिए।
मुख्य बातें:
दीपावली से पहले कर्मचारियों को वेतन समय पर मिले।
गोधाम योजना और हरित आवरण के लिए नई कार्ययोजना।
लंबित बिजली बिलों और ऊर्जा ऑडिट की समीक्षा।
नवगठित निकायों को वित्तीय और आधारभूत सहायता।
जलप्रदाय, एसटीपी और मिशन अमृत 2.0 की तेजी से प्रगति सुनिश्चित।





