रायपुर में आज सिंगर रूप कुमार राठौड़ का शो, सैनिकों को समर्पित होगा कार्यक्रम

रायपुर। राजधानी रायपुर में आज रविवार को सिंगर रूप कुमार राठौड़ का लाइव शो होने जा रहा है। वे ‘साउंड ऑफ सोल’ सीजन-3 में परफॉर्म करेंगे। यह कार्यक्रम पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में शाम 7 बजे से शुरू होगा। सिंगर रूप कुमार राठौड़ पहले ही रायपुर पहुंच चुके हैं।

इससे पहले यह शो दो बार रद्द हो चुका था। आयोजकों ने बताया कि इस बार का कार्यक्रम खासतौर पर देश के सैनिकों और सुरक्षा बलों को समर्पित है। 1 अक्टूबर के लिए टिकट खरीदारों को दोबारा टिकट खरीदने की जरूरत नहीं है। वे अपने पुराने टिकट को फ्री में नए कार्यक्रम के लिए एक्सचेंज कर सकते हैं।

दरअसल, 1 अक्टूबर को कार्यक्रम तय था और रूप कुमार राठौड़ मुंबई से रायपुर के लिए उड़ान भरने के लिए एयरपोर्ट तक पहुंच चुके थे। लेकिन इंडोर स्टेडियम समय पर खाली नहीं होने के कारण शो रद्द करना पड़ा। वहीं, 24 अगस्त को भी कार्यक्रम रद्द हुआ था क्योंकि ऑडिटोरियम में सरकारी कार्यक्रम रख दिया गया था।

इस बार रूप कुमार राठौड़ के साथ उनकी पत्नी और मशहूर गजल गायिका सुनाली राठौड़ भी मंच साझा करेंगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना जगाना और वीर जवानों के बलिदान को नमन करना है।

 

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई