
कोरबा। कोरबा जिले के रातापार इलाके में शुक्रवार की देर रात एक सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार एक 15 वर्षीय नाबालिग की मौत हो गई थी। जिसके बाद उपद्रवियों ने वाहन चालक से जमकर मारपीट की थी। साथ ही चक्काजाम कर 2 वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। इस मामले में कोरबा ट्रक मालिक एसोसिएशन के लोगों ने एसपी और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान कर उनकी धर-पकड़ शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने इन सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर दावा किया है।