अब नहीं सुनाई देगी अमिताभ बच्चन की आवाज

क्या आपने हाल ही में किसी को कॉल किया है और वो मशहूर आवाज़ सुनाई नहीं दी?
जी हाँ, हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की आवाज़ में बजने वाले उस मैसेज की, जो हर कॉल से पहले आपको साइबर फ्रॉड से बचने की सलाह देता था।अब ये वॉयस मैसेज पूरी तरह हटा दिया गया है।
सितंबर 2024 में सरकार ने साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस कॉलर ट्यून शुरू की थी। मकसद था लोगों को जागरूक करना कि किसी अनजान व्यक्ति को OTP, बैंक डिटेल्स या KYC से जुड़ी जानकारी कभी भी शेयर ना करें।
लेकिन समय के साथ, ये कॉलर ट्यून लोगों के लिए जागरूकता की बजाय झंझट बन गई।इमरजेंसी कॉल्स के दौरान ये 40 सेकेंड का लंबा मैसेज कई बार देरी और परेशानी का कारण बन रहा था।
सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराज़गी जताई, RTI डाली गईं, और अंत में सरकार को ये फैसला लेना पड़ा।
पहले इस मैसेज की फ्रीक्वेंसी घटाई गई फिर इमरजेंसी कॉल्स से इसे हटाया गया और अब, पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।





