बिलासपुर नगर निगम में भीतरघात पर कार्रवाई, कांग्रेस के कई कार्यकर्ता हुए निष्कासित..

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में चुनाव का मतदान संपन्न होने के बाद जिला कांग्रेस में विरोध तेज हो गए हैं पार्टी प्रत्याशियों के द्वारा शिकायत मिलने के बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रदेश प्रवक्ता सहित पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। हालांकि इस पर अब आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।

आपतको बता दें कि निगम चुनाव में भितरघात करने की शिकायत पर संगठन ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के करीबी नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया है। वार्ड 42 के कांग्रेस प्रत्याशी ब्रह्मदेव की शिकायत पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, मनिहार निषाद और इशहाक कुरैशी को निष्कासित किया है। वहीं वार्ड 35 के कांग्रेस प्रत्याशी आदेश पांडेय की शिकायत पर महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सीमा पांडेय व कांग्रेस आईटी सेल से जुड़े राहुल ठाकुर और लल्ला सोनी को शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने पार्टी से 6 साल के लिए बाहर कर दिया है। प्रत्याशियों ने अपने खिलाफ प्रचार करने व नुकसान पहुंचाने की लिखित शिकायत संगठन से की है। केशरवानी का कहना है कि नतीजे के पहले ही प्रत्याशी ने गंभीर शिकायत की है। इससे जुड़ा वीडियो भी है। वहीं इनके खिलाफ पार्टी को लगातार शिकायत भी मिल रही थी, इसलिए अनुशासनात्मक कदम उठाया गया। वही जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण का कहना है कि प्रदेश प्रवक्ता जिला कांग्रेस के प्राथमिक सदस्य हैं लिहाजा उन्हें निष्कासित करने का पूरा अधिकार जिला कांग्रेस कमेटी को है

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…