
Action by Food Department (बिलासपुर) : संयुक्त सत्यापन टीम ने फिर बड़ी कार्रवाई की। टीम ने टोकन प्राप्त करने वाले किसानों और विभिन्न धान खरीदी केंद्रों में सत्यापन कर लगभग 93 लाख रुपए मूल्य के 2997 क्विंटल धान का रकबा समर्पण कराया। कलेक्टर ने बच्चे पांच खरीदी दिनों के दौरान भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रखने की निर्देश दिए। तहसील पचपेडी स्थित धान उपार्जन केन्द्र जोंधरा का निरीक्षण नायब तहसीलदार द्वारा किया गया। मौके पर उपस्थित कृषकों के पास उपलब्ध धान के भौतिक सत्यापन उपरांत 06 कृषकों से 356 क्विंटल धान का रकबा समर्पण कराया गया।
इसी प्रकार सेवा सहकारी समिति चिल्हाटी में 4 किसानों से 2.758 हेक्टेयर का 143 क्विटल धान का रकबा समर्पण कराया गया। उपार्जन केन्द्र ओखर में 3 किसानों से 90 क्विंटल धान का रकबा समर्पण कराया गया। तहसील सीपत्त स्थित धान उपार्जन केन्द्र देवरी का निरीक्षण नायब तहसीलदार द्वारा किया गया एवं मौके पर 547 क्विंटल के एवज में केवल 78 क्विंटल धान भौतिक सत्यापन में पाये जाने पर शेष धान का रकबा समर्पण कराया गया। धान उपार्जन केन्द्र टिकारी में जॉच के दौरान 742 क्विंटल एवं उपार्जन केन्द्र वेदपरसदा में 432 क्विंटल धान के रकबे का रकबा समर्पण कराया गया। तहसील बेलगहना स्थित धान उपार्जन केन्द्र केंदा में निरीक्षण के दौरान कृषक द्वारा लाये 325 बोरी धान में से 100 बोरी धान पुराना एवं अमानक श्रेणी का पाया गया।